रांची: लटमा रोड निवासी रिटायर्ड डीएसपी और हाइकोर्ट के अधिवक्ता विधु भूषण द्विवेदी ने गुरुवार को बताया कि चारा घोटाले में शामिल अभियुक्त उनकी हत्या करवाना चाहते हैं.
उनके निर्देश पर ही बुधवार को अपराधी हथियार लेकर उनके आवास पर पहुंचे थे. विधु भूषण ने कहा: अपराधियों की मंशा उनके आवास में घुस कर रुपये और जेवरात की डकैती करने की नहीं थी. अपराधी चारा घोटाले से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज को डकैती करने पहुंचे थे. वह हटिया क्षेत्र में पुलिस अधिकारी के रूप में काम कर चुके हैं. इसलिए कोई अपराधी उनके आवास में घुस कर डकैती करने का साहस नहीं कर सकता है. उन पर 1996 में भी हमला हो चुका है, जब वह सेक्टर टू में रहते थे.
घटना संदेहास्पद: पुलिस
हटिया डीएसपी निशा मुमरू ने कहा है कि जांच के दौरान डकैती की घटना पर संदेह जाहिर किया गया है. घटना के पीछे पारिवारिक विवाद है. इसकी जांच चल रही है. विधु और घर के अन्य सदस्यों को गुरुवार को अपराधियों की फोटो भी दिखायी गयी, लेकिन किसी पहचान नहीं की. उल्लेखनीय है बुधवार को छह अपराधी विधु भूषण के घर में घुस गये थे. जिनमें एक युवती भी शामिल थी. वहां डीएसपी से मिलने पहुंचे शब्बीर से अपराधी 44 सौ रुपये लूट फरार हो गये थे.