रांची: झामुमो-कांग्रेस गंठबंधन के अंदर सीट बंटवारे को लेकर तल्खी बढ़ रही है. राज्य में सरकार बनाने की शर्त पर झामुमो ने कांग्रेस के साथ 10-4 के फॉमरूले पर समझौता तो कर लिया है, लेकिन अब संगठन के अंदर उलझन बढ़ी है. चार सीटों को छोड़ दूसरी जगह झामुमो के लिए जमीन बचाने की चुनौती है. कांग्रेस ने बड़ा दावं चला है. सरकार गठन के लिए कांग्रेस ने झामुमो को बैकफुट पर भेज कर समझौता कर लिया है.
अब झामुमो शिबू सोरेन को आगे कर अपनी जमीन बचा रही है. चार सीटों को छोड़ कर दूसरी जगह कार्यकर्ताओं को गोलबंद करने के लिए शिबू सोरेन भरोसा दिला रहे हैं.
कार्यकर्ताओं को समेट कर रखने के लिए शिबू हुंकार भर रहे हैं. शिबू सोरेन कार्यकर्ताओं को मैसेज दे रहें हैं कि कांग्रेस के साथ समझौता नहीं हुआ है. सभी जगहों पर चुनावी तैयारी करें. सरकार तो बन गयी, लेकिन अब झामुमो के सामने जनाधार बचाने का संकट है. चार सीटों को छोड़ दूसरी जगह कांग्रेस झामुमो के पीठ पर सवार हो कर संसद पहुंचना चाहती है.