रांची: झारखंड की गुड़िया सौम्या राई को डेंगू हो गया है. उसे मुंबई स्थित लीलावती अस्पताल में भरती कराया गया है. उसकी मां स्वर्णिम राई ने बताया कि सौम्या को चार अक्तूबर को बुखार हो गया था. पांच अक्तूबर को सरस्वती अस्पताल में भरती कराया गया था, जहां उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ. इसके बाद उसे लीलावती अस्पताल में भरती कराया गया. वहां उसकी स्थिति में पहले से सुधार है. चिकित्सकों ने कहा है कि सौम्या को और कुछ दिन अस्पताल में रहना होगा.
मालूम हो कि सौम्या व उसकी मां जी टीवी में प्रसारित रियलिटी शो डांस की पसंद की शूटिंग में चार सितंबर से मुंबई में हैं. सौम्या की तबीयत खराब रहने के कारण शनिवार को प्रसारित होनेवाले कार्यक्रम की रिकॉर्डिग नहीं हो सकी थी. इस कारण सौम्या का डांस इस बार लोग नहीं देख पायेंगे. तबीयत में सुधार होने के बाद पुन: रिकॉर्डिग की जायेगी.
लीलावती अस्पताल में चल रहा है इलाज
स्थिति में सुधार, पर और कुछ दिन रहेगी भरती
शनिवार को प्रसारित रियलिटी शो में नहीं दिखेगी