23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला का भाजपा नेता कारतूस के साथ गिरफ्तार

भाई ने एक दिन पूर्व ही लापता होने का सनहा दर्ज कराया था झाड़ग्राम : घाटशिला निवासी भाजपा नेता बबलू प्रसाद तथा मुसाबनी निवासी उसके साथी किशोर पात्र को झाड़ग्राम पुलिस ने सात अक्तूबर को बांसतोला स्टेशन से गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से 22 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस ने दोनों को […]

भाई ने एक दिन पूर्व ही लापता होने का सनहा दर्ज कराया था

झाड़ग्राम : घाटशिला निवासी भाजपा नेता बबलू प्रसाद तथा मुसाबनी निवासी उसके साथी किशोर पात्र को झाड़ग्राम पुलिस ने सात अक्तूबर को बांसतोला स्टेशन से गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से 22 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस ने दोनों को मंगलवार को झाड़ग्राम कोर्ट में प्रस्तुत कर सात दिनों के लिए रिमांड पर लिया है.

उल्लेखनीय है कि बबलू प्रसाद किशोर पात्र कई दिनों से लापता थे. बबलू प्रसाद के भाई अमरनाथ प्रसाद ने घाटशिला थाना में उनके गायब होने से संबंधित सनहा मंगलवार को दर्ज कराया था.

झाड़ग्राम की एसपी भारती घोष ने बताया कि दोनों को बांसतोला स्टेशन से 22 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. दोनों के खिलाफ झाड़ग्राम थाना में मामला दर्ज किया गया है. कोर्ट में प्रस्तुत कर दोनों को पूछताछ के लिए सात दिनों के रिमांड पर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि बबलू प्रसाद किशोर पात्र आर्म्स की सप्लाई करते थे. यह इलाका नक्सल प्रभावित है, इसलिए आशंका है कि दोनों नक्सलियों को ही आर्म्स पहुंचाते थे. एसपी ने बताया कि मामले की जांच जारी है. दोनों की निशानदेही पर और भी आर्म्स बरामद हो सकते हैं. इधर, पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण एसपी देवेंद्र ठाकुर ने बताया कि झाड़ग्राम पुलिस से उन्हें दोनों की गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली है. यहां की पुलिस भी मामले की छानबीन करेगी.

– पश्चिम बंगाल के बांसतोला स्टेशन पर झाड़ग्राम पुलिस ने किया गिरफ्तार

– दोनों के पास से 22 जिंदा कारतूस बरामद, पुलिस ने लिया सात दिन के रिमांड पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें