शहीद मैदान में जागें मतदाता कार्यक्रम में अमिताभ चौधरी ने कहा
रांची संसदीय क्षेत्र का समग्र विकास करूंगा
रांची : स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी ने रांची संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि विजयश्री मिली, तो संसदीय क्षेत्र की 217 पंचायतों और हर मुहल्ले में जाऊंगा और समग्र विकास कर दिखाऊंगा.
रविवार को शहीद मैदान में जागें मतदाता कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मतदाताओं के जागने का वक्त आ गया है. झारखंड में अगर लोकतंत्र सही से लागू हो गया, तो यह राज्य देश का सबसे समृद्ध हो जायेगा. झारखंड को पटरी पर लाने से पहले रांची को पटरी पर लाना होगा.
श्री चौधरी ने कहा कि चुनाव में सही विकल्प चुनें. आज लोग चोरी, भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी के बल पर चुनाव में जीत जाते हैं. वह बिना पैसा खर्च किये चुनाव लड़ेंगे और जीत कर दिखायेंगे. इस अवसर पर विकास सिंह द्वारा श्री चौधरी को 50 किलो की माला पहनायी गयी.
जीवेश सिंह सोलंकी ने अमिताभ चौधरी को श्रम शक्ति मजदूर यूनियन का अध्यक्ष घोषित किया. शिक्षाविद डीआर सिंह ने कहा कि श्री चौधरी ने राज्य के लिए बहुत कुछ किया है. इसका उदाहरण जेएससीए स्टेडियम है. उन्होंने कई खिलाड़ियों को आगे बढ़ाया. आसमा परवीन ने कहा कि सही प्रत्याशी को धर्म, जाति से ऊपर उठ मतदान करें.