रांची: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सह पूर्व आइपीएस अधिकारी अमिताभ चौधरी बिना किसी पार्टी का चुनाव किये चुनावी दंगल में उतर गये हैं. उन्होंने रांची लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी की है. पहले से ही चुनाव की तैयारी में लगे श्री चौधरी पहली बार खुल कर सामने आये हैं. उनकी ओर से छह अक्तूबर को विधानसभा मैदान में जागो मतदाता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
इसमें श्री चौधरी क्षेत्र की जनता को संबोधित करेंगे. यह उनका पहला चुनावी कार्यक्रम होगा. हालांकि, अभी यह तय नहीं हो पाया है कि चौधरी किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे. सूत्रों के अनुसार, श्री चौधरी भाजपा या झाविमो में ठौर खोज रहे हैं. भाजपा के केंद्रीय नेताओं से संपर्क साधे हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी से भी नजदीकी बनाये हुए हैं.
मैसेज में एसएसपी के कार्यकाल का गुणगान
जागो मतदाता कार्यक्रम को लेकर मोबाइल से मैसेज भेज कर जनाधार बनाने की कोशिश की जा रही है. इसमें कहा गया है कि आपको 1997 की रांची याद होगी. शाम ढलते ही सभी आम लोगों को घर जाने की जल्दी रहती थी.सड़क पर गुंडों का राज होता था. एक एसएसपी ने कानून का राज स्थापित किया. छह अक्तूबर को दिन के एक बजे से उसी एसएसपी अमिताभ चौधरी का जागो मतदाता कार्यक्रम होगा.
दो पूर्व आइपीएस अफसर बन चुके सांसद
झारखंड में पहले भी कई पूर्व आइपीएस लोकसभा चुनाव में दावेदारी पेश कर चुके हैं. इनमें से दो सांसद भी बने. फिलहाल पूर्व आइपीएस अजय कुमार जमशेदपुर से सांसद है. वहीं रामेश्वर उरांव लोहरदगा सांसद रह चुके हैं. इसके अलावा पूर्व डीजीपी वीडी राम भी लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. भाजपा के जुड़े श्री राम को कहां से टिकट मिलेगा, यह अभी तय नहीं है.
क्रिकेट क्लब के प्रतिनिधियों को बुलाया
अमिताभ चौधरी ने लोकसभा चुनाव को लेकर गत दिनों जेएससीए स्टेडियम में रांची जिला क्रिकेट संघ (आरडीएसीए) से संबद्ध क्लबों के प्रतिनिधियों की बैठक बुलायी थी. इसमें क्लब प्रतिनिधियों को जागो मतदाता कार्यक्रम की जानकारी दी गयी. साथ ही उन्हें कार्यक्रम में हिस्सा लेन को भी कहा गया था.