रांची: राजभवन की दीवार की सफाई करने के दौरान गिरने से मजदूर संतोष कुजूर (26) की शुक्रवार को मौत हो गयी.
वह इटकी थाना क्षेत्र के तुली गांव का रहनेवाला था. इस संबंध में कोतवाली थाना में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार संतोष और किशोर नामक दो मजदूर बांस के छज्जे पर चढ़ कर दीवार की सफाई कर रहे थे.
अचानक संतोष कुजूर फिसल कर नीचे गिर गया. ठेकेदार उदय कुमार उसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गया. वहां आरंभिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.