27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में रोजाना 25 रुपये कमायेंगे लालू

रांची: चारा घोटाले में होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद लालू प्रसाद इस बार जेल में ही नवरात्रा मनायेंगे. इस दौरान वह उपवास भी रखेंगे. जेल में वह कैदियों को राजनीति शास्त्र पढ़ायेंगे. कैदियों को पढ़ाने के बदले उन्हें हर दिन 25 रुपये मिलेंगे. जेल अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया, लालू प्रसाद को […]

रांची: चारा घोटाले में होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद लालू प्रसाद इस बार जेल में ही नवरात्रा मनायेंगे. इस दौरान वह उपवास भी रखेंगे. जेल में वह कैदियों को राजनीति शास्त्र पढ़ायेंगे.

कैदियों को पढ़ाने के बदले उन्हें हर दिन 25 रुपये मिलेंगे. जेल अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया, लालू प्रसाद को कैदियों को पढ़ाने- लिखाने का काम सौंप गया है. कैदियों को उनके काम के बदले मजदूरी के रूप में प्रतिदिन 25 रुपये दिये जाते हैं. लालू प्रसाद को मिलनेवाले रुपये को जमा करने के लिए उनके नाम पर बैंक एकाउंट भी खुलवाया जायेगा. वह जमा पैसे को खर्च कर सकते हैं. खर्च नहीं करने की स्थिति में जेल से निकलने पर पूरी रकम जोड़ कर उन्हें दे दी जायेगी.

नवरात्रा करेंगे, उपवास रखेंगे
समर्थक भेजेंगे पूजा का सामान : विधायक जनार्दन पासवान लालू से मिलने शाम चार बजे केंद्रीय कारा पहुंचे. उन्होंने बताया, लालू प्रसाद को जेल में जो काम सौंपा गया है, उससे दूसरे कैदियों को लाभ होगा. नवरात्रा में लालू पूजा- पाठ करते हैं. इस बार उन्हें जेल के अंदर ही नवरात्रा करने का निर्णय लिया है. उपवास भी रखेंगे. जेल प्रशासन और उनके समर्थकों ने लालू प्रसाद को पूजा के दौरान हर संभव वस्तु उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है.

तेजस्वी व लालू के बीच डेढ़ घंटे बातचीत
रांची: होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में चारा घोटाले मामले में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद से शुक्रवार को अपराह्न् 3.30 बजे उनके पुत्र तेजस्वी मिले. दोनों के बीच करीब डेढ़ घंटे बातचीत हुई. इसके पूर्व पुत्र तेज प्रताप भी लालू से मिलने पहुंचे. इनके बीच बिहार की राजनीतिक स्थिति और घर के बारे में बातचीत हुई. जेल सूत्रों के मुताबिक, पुत्रों से मुलाकात और बातचीत के दौरान लालू काफी परेशान दिखे. हालांकि, लालू किस बात को लेकर परेशान थे, खुलासा नहीं हो सका. लालू प्रसाद से शुक्रवार को मिलनेवालों में मंत्री सुरेश पासवान, गया के पूर्व सांसद रामजी मांझी, बेला के विधायक सुरेंद्र यादव, अब्दुल गफ्फूर आदि शामिल थे.

तेजस्वी यादव गये पटना : तेजस्वी यादव शुक्रवार को एयर इंडिया के विमान से पटना गये. तेजस्वी यादव ने पत्रकारों द्वारा पूछे गये किसी भी सवाल कर जवाब नहीं दिया.

लालू से नहीं मिल पाया शौकत
रांची. बिहार के ब्रह्नापुर से पहुंचा मो शौकत अली शुक्रवार को लालू यादव से नहीं मिल सका. शौकत अली ने कहा, उसने चार बार आवेदन लालू प्रसाद के भिजवाया था, लेकिन हर बार आवेदन रद्द कर दिया गया. इससे वह काफी निराश है. अब उसने बिहार लौटने का निर्णय लिया है. उल्लेखनीय है कि चारा घोटाले मामले में गत गुरुवार को लालू प्रसाद को सजा मिलने की सूचना मिलते ही शौकत अली रोने लगा था. गुरुवार को भी उसकी मुलाकात लालू से नहीं हो पायी थी. इस कारण उसने अपनी रात रेलवे स्टेशन में गुजारी. शुक्रवार को वह दोबारा लालू से मिलने की उम्मीद पर होटवार जेल पहुंचा था.

जगन्नाथ मिश्र की स्थिति सुधरी
रांची: चारा घोटाला मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद से ही रिम्स में भरती पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र की स्थिति में सुधार दर्ज किया गया. उनका डायबिटीज सामान्य से थोड़ा अधिक है. जांच रिपोर्ट आने के बाद चिकित्सकों की सलाह पर डायबिटीज की दवा दी जा रही है. डॉ मिश्र को अब बुखार भी नहीं है. डॉ मिश्र का शुक्रवार को हेल्थ रिव्यू किया गया. ब्लड से संबंधित सभी जांच रिपोर्ट गुरुवार की रात को आयी, जिसमें सब कुछ सामान्य पाया गया.

दिन भर आराम किया : कॉटेज में शुक्रवार का दिन डॉ मिश्र के लिए आरामदायक दिन रहा. कोई राजनेता एवं वीआइपी मिलने नहीं आये. दवा एवं खाना खाने के बाद आराम किये. कुछ बेहद करीबी लोग ही डॉ मिश्र से मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें