रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तीन निर्दलीय विधायकों को बोर्ड-निगम का जिम्मा सौंपा है. इसमें चमरा लिंडा टीवीएनएल के चेयरमैन बनाये गये हैं. वहीं झारखंड राज्य खनिज विकास निगम (जेएसएमडीसी) का अध्यक्ष विदेश सिंह को तथा आदित्यपुर औद्यागिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (आइडा) का अध्यक्ष गीता कोड़ा को बनाया गया है.
इधर, अब विधायक हरिनारायण राय के भाई को और एनोस एक्का के परिजन को बोर्ड-निगम की जिम्मेवारी सौंपने की चर्चा जोरों पर है. इसके अलावा अन्य खाली पड़े बोर्ड-निगम में सत्ताधारी दलों के विधायकों को जगह दी जायेगी. पहले से पद पर जमे विभिन्न बोर्ड-निगम के अध्यक्षों को भी बदलने की बात कही जा रही है.