रांचीः ग्रामीण महिलाओं के खुले में शौच करने पर केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने चिंता जतायी है. एक सर्वे के मुताबिक करीब 60 फीसदी ग्रामीण महिलाएं खुले में शौच करती हैं.
इस मामले को जयराम रमेश ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने प्राथमिकता पर गांवों में शौचालय बनाने का निर्देश दिया है. ग्रामीण विकास सचिव सहित अन्य अफसरों से कहा है कि इस पर तेजी से काम हो. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग व मनरेगा का पैसा मिला कर इसका काम करने को कहा गया है. इसके निर्माण में मनरेगा से भी पैसा दिया जायेगा. निर्मल भारत योजना के तहत शौचालय बनाये जाने हैं. एक शौचालय पर करीब नौ हजार रुपये का खर्च आयेगा. इसमें से करीब चार हजार रुपये मनरेगा से दिये जायेंगे. 900 रुपये लाभुक को भी देना पड़ेगा. लाभुकों का पैसा इसलिए शामिल किया जा रहा है, ताकि उसे लगे इस योजना में उसकी भी राशि लगी हुई है. मंत्री श्री रमेश ने इस पर युद्ध स्तर से काम करने को कहा गया है.