रांचीः बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से जल्द ही चार्टर्ड विमान सेवा शुरू होगी. एयरपोर्ट निदेशक राजू राघवेंद्र कुमार ने बताया कि पिनाकल एयरवेज द्वारा विमान सेवा शुरू करने के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन को आवेदन दिया गया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. पिनाकल एयरवेज को टर्मिनल बिल्डिंग में टिकट काउंटर और बोर्डिग के लिए जगह दी गयी है.
उन्होंने कहा कि इमरजेंसी सेवा होने पर लोगों को कोलकाता, मुंबई या दिल्ली से चार्टर्ड विमान आरक्षित कराना पड़ता था. इसमें विमानन कंपनियां आने-जाने का खर्च लेती थी. लोगों को लंबा इंतजार भी करना पड़ता था. रांची एयरपोर्ट से चार्टर्ड विमान शुरू होने से यात्रियों को कम समय तथा कम खर्च पर सुविधा मिल सकेगी. वहीं एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि पिनाकल एयरवेज रांची से एक साथ दो चार्टर्ड विमान सेवा शुरू करेगी. विमान नौ सीटों का होगा. वहीं दूसरा चार्टर्ड विमान मेडिकल उपकरण से लैस होगा. आपात स्थित में इसका इस्तेमाल लोग कर सकते हैं. वहीं विमान में पैसेंजर नहीं मिलने पर यह रांची-टाटा उड़ान भरेगा.