रांची : चारा घोटाले के एक मामले में सजा पाने के बाद लालू प्रसाद के वकील ने कहा है कि उनके साथ इंसाफ नहीं हुआ है और वह झारखंड उच्च न्यायालय में 17 अक्तूबर को अपनी अपील दायर करेंगे जहां से उन्हें न्याय मिलने की आशा है.
लालू के वकील चितरंजन प्रसाद सिन्हा ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लालू ने कहा है कि उन्हें सीबीआई की विशेष अदालत से इंसाफ नहीं मिला है. सिन्हा ने कहा, ‘‘लालू को आशंका थी कि जदयू के एक वर्तमान मंत्री से सीबीआई न्यायाधीश की रिश्तेदारी है जिसके चलते उनका लालू के खिलाफ कथित पूर्वाग्रह है.’’ उन्होंने कहा कि फैसले के खिलाफ झारखंड उच्च न्यायालय में 17 अक्तूबर को अपील दाखिल की जायेगी.
उन्होंने बताया कि उन्हें आज अदालत द्वारा दिये गये फैसले की प्रति नहीं मिल सकी है. आज भी अदालत से फैसले की प्रति देने की अपील की गयी थी लेकिन अदालत ने आज शाम तक अथवा पांच अक्तूबर को फैसले की प्रति अभियुक्तों को उपलब्ध कराने की बात कही थी. उन्होंने कहा कि आज शाम तक तो फैसले की प्रति नहीं मिली है लिहाजा उम्मीद है कि यह पांच तारीख को मिल जायेगा लेकिन झारखंड उच्च न्यायालय में पांच अक्तूबर से ही दशहरे का अवकाश है जो 16 अक्तूबर तक रहेगा.