रांची: पुलिस कस्टडी में इलाज के लिए एम्स भेजे गये जेवीएम विधायक ढुल्लू महतो के दिल्ली में छुट्टा घूमने की जांच धनबाद के डीएसपी-दो राजकुमार सिन्हा करेंगे. धनबाद के एसपी अनूप टी मैथ्यू ने प्रभात खबर में खबर छपने के बाद मामले की जांच का आदेश दिया है.
एसपी ने डीएसपी श्री सिन्हा से कहा है कि वह दिल्ली जाकर जांच करें कि ढुल्लू महतो पुलिस हिरासत में रहते हुए झारखंड भवन में आयोजित सार्वजनिक पार्टी में कैसे शामिल हुए. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद मामले के दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
बाघमारा से झाविमो के विधायक ढुल्लू महतो को पुलिस पर हमला करने के आरोप में नौ जुलाई को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था. धनबाद जेल जाते ही वह बीमार हो गये थे. रिम्स रांची लाये जाने के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें एम्स रेफर किया था. एक दारोगा व छह पुलिसकर्मियों के साथ विधायक को इलाज कराने के लिए 12 सितंबर को धनबाद से दिल्ली स्थित एम्स भेजा गया था. कानून की नजर में वह एम्स में इलाज करा रहे हैं, पर वह वहां अस्पताल से बाहर खुलेआम घूम रहे हैं. गत 24 सितंबर को झारखंड भवन में आयोजित पार्टी में वह शरीक हुए, जिसमें कांग्रेस के नेता ऑस्कर फर्नाडीस, आरके आनंद और झारखंड के गृह सचिव जेबी तुबिद भी शामिल थे. इस खुलासे के बाद एसपी ने मामले की जांच का आदेश दिया है.