रांची: तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. इसका असर लोगों की दिनचर्या के साथ-साथ बाजार पर भी पड़ रहा है. दुर्गा पूजा की तैयारी भी प्रभावित हो गयी है. आयोजन कमेटी के सदस्यों ने कहा कि मौसम साफ होने के बाद ही फिनिशिंग का काम शुरू हो सकेगा.
राजधानी में पिछले 24 घंटे में 25 मिमी से अधिक बारिश हो चुकी है. लगातार बारिश का असर तापमान पर दिख रहा है. अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेसि नीचे हो गया है. जबकि इन दिनों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेसि के आसपास होता है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया.
आज भी वर्षा संभव
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, अगले दो दिन तक बारिश से राहत की उम्मीद कम है. पूर्वानुमान में दो अक्तूबर को आठ और तीन को 10 मिमी बारिश की उम्मीद जतायी है. पांच अक्तूबर को आठ और छह को 12 मिमी बारिश का पूर्वानुमान है.