रांची: भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी दिसंबर में राजधानी रांची में रैली को संबोधित करेंगे. हालांकि, अभी उनके कार्यक्रम की तिथि तय नहीं हुई है. प्रदेश भाजपा के नेताओं को लोकसभा की तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया गया है.
मंगलवार को कोलकाता में हुई भाजपा कोर कमेटी की बैठक में लोकसभा चुनाव में पार्टी का रिजल्ट कैसे बेहतर हो, इसे लेकर मंथन किया गया. इसमें नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम दिसंबर में आयोजित करने पर सहमति बनी. कार्यक्रम की तिथि को लेकर पार्टी के नेता नरेंद्र मोदी से समय लेंगे. फिर आधिकारिक घोषणा होगी. बैठक में लोस चुनाव को लेकर संगठन को और गतिशील बनाने की बात कही गयी. साथ ही प्रखंड से जिला स्तर तक कार्यकर्ता सम्मेलन करने का निर्णय हुआ.
नेताओं ने बैठक में बूथ कमेटी को और सख्त बनाने का सुझाव दिया. कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय, पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा, सांसद पीएन सिंह, रवींद्र पांडेय, सुदर्शन भगत, देवीधन बेसरा, रघुवर दास, दीपक प्रकाश, दिनेशानंद गोस्वामी, राम लाल, अनंत कुमार समेत 21 लोगों ने हिस्सा लिया.