रांची: लातेहार में ग्रिड सब स्टेशन चालू हो जाने से पलामू प्रमंडल वासियों को 24 में से 22 घंटे बिजली सेवा मिल सकेगी. यह बात राज्य के ऊर्जा मंत्री राजेंद्र सिंह ने कही. वह सोमवार को लातेहार में 132/33 केवीए ग्रिड सब स्टेशन के उदघाटन मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. इससे पूर्व मंत्री श्री सिंह व ट्रांसमिशन के महाप्रबंधक ए झा, बिजली बोर्ड आपूर्ति के महाप्रबंधक सतीश चंद्र मिश्र ने पावर ग्रिड सब स्टेशन का उदघाटन किया.
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि 30 अक्तूबर तक पलामू एवं गढ़वा में लातेहार ग्रिड से विद्युत सेवा प्रारंभ कर दी जायेगी. झारखंड में विद्युत संकट को देखते हुए पावर सब ग्रिड का निर्माण कराया जा रहा है. राज्य को बिजली उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है.
कई कंपनियां यहां बिजली उत्पादन के लिए निवेश कर रही हैं. कार्यक्रम में मनिका विधायक ने कहा कि लातेहार के गारू प्रखंड में आजादी के बाद भी बिजली नहीं है. इस पर ऊर्जा मंत्री ने तीन माह के अंदर गारू में बिजली सेवा बहाल करने का आश्वासन दिया. बाद में राजेंद्र सिंह ने सब स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने मेन स्विच ऑन कर विद्युत आपूर्ति का उदघाटन किया.