रांची: राज्य सरकार की ओर से पहली अक्तूबर से नयी महंगाई दर लागू की जायेगी. श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की ओर से 77 विभिन्न श्रेणियों में कार्यरत अथवा नियोजित कर्मियों के लिए परिवर्तनशील महंगाई भत्ते में तब्दीली की है.
अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के औसत बिंदु 5147 के आधार पर यह दर तय की गयी है. जनवरी 2013 से लेकर जून 2013 तक के औसत मूल्य सूचकांक के आधार पर तय की गयी बिंदु के तहत 1237 बिंदु बढ़ी है.
अब नियोजित कर्मियों को 40.17 रुपये से लेकर 60.41 रुपये प्रति दिन तक की बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा, जबकि मासिक आधार पर 1044.42 रुपये से लेकर 1570.74 रुपये तक की बढ़ोतरी का फायदा मिलेगा.