जमशेदपुर: प्रदेश सरकार पर केंद्र के निर्देशों पर काम करने का आरोप लगाते हुए, झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी ने आज कहा कि रघुबर दास सरकार ‘व्हाट्सअप’ सरकार है और वह नई दिल्ली से आ रहे ‘‘संदेशों’’ के आधार पर काम करती है.
दास सरकार के सत्ता में आने के बाद बडी संख्या में अधिकारियों और नौकरशाहों के तबादलों की आलोचना करते हुए मरांडी ने कहा, ‘‘दिल्ली से व्हाट्सअप संदेश आने के बाद राज्य सरकार तबादले-नियुक्तियों की अधिसूचना जारी करती है.’’
मरांडी ने ‘मनमौजी’ तरीके से और नियमों का उल्लंघन करके तबादले करने का आरोप लगाया. वह यहां पार्टी की ‘‘न्याय यात्रा’’ की शुरुआत करने आए थे. इस यात्रा का लक्ष्य ‘‘सरकार की असफलताओं को सबके सामने लाना और लोगों को न्याय दिलाना है.’’ तबादलों के अलावा, पूर्व मुख्यमंत्री ने कथित चीनी घोटाले को लेकर भी दास सरकार की आलोचना की.
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बीपीएल परिवारों के लिए 35-36 रुपए प्रति किलोग्राम चीनी खरीद रही है जबकि बाजार में यह 26-27 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध है.