रांची: रांचीवासियों को अब 15 डी मूवी का मजा मिलेगा. 15डी फंज सिनेमा की ओर से शहर में जल्द 15 डी सिनेमा रातू रोड के गैलेक्सिया मॉल में शुरू होगा. इसमें एक ही छत के नीचे हर उम्र के लोगों के लिए मनोरंजन की व्यवस्था होगी.
इस संबंध में राजीव चौधरी ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि 15 डी मूवी के साथ ही पहली बार पंचिंग पावर, हेमर(52 इंच) के स्क्रीन पर शूटिंग आदि कई तरह के गेम्स की मजा ले सकेंगे. 15 डी मूवी की खासियत होगी कि जो आप मूवी देखेंगे, उसके सारे पात्रों को अपने बीच जीवंत रूप से महसूस करेंगे.
इसकी क्षमता 24 सीटों की है. शो की अवधि आधे घंटे की होगी. यह दिन के 11 बजे शुरू होगा और रात 9.30 बजे तक चलेगा. टिकट की दर 150 रुपये है. दूसरी बार आने पर ग्राहकों को टिकट में 10 रुपये तथा इसके बाद हर बार 20 रुपये की छूट मिलेगी. गेमिंग के लिए 10 रुपये की दर तय की गयी है. पंचिंग पावर व हेमर जीतनेवाले ग्राहकों को 15डी की टिकट में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी. श्री चौधरी ने बताया कि दर्शकों को पूजा डिस्काउंट भी मिलेगा. मौके पर राज श्रीवास्तव,आशीष सिंह व अंशु दीवान मौजूद थे.