रांची: रांची नगर निगम की वार्ड नंबर 16 की पार्षद नाजिमा रजा ने निगम अधिकारियों से अपने लिए एक दुकान आवंटित करने की अपील की है. श्रीमती रजा ने अपने पत्र में लिखा है कि उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय है. कमाई का कोई जरिया नहीं है.
उन्हें कर्बला चौक स्थित निगम द्वारा बनाये गये भवन में दुकान आवंटित किये जायें. पार्षद के पत्र को अधिकारियों ने गंभीरता से लिया है.
जानिए कितने गरीब हैं वार्ड 16 की पार्षद
वार्ड 16 की पार्षद का चर्च रोड के चरखीनगर में दो मंजिला मकान है. मकान में कई किरायेदार हैं. मकान के अधिकतर कमरों में मार्बल व टाइल्स लगे हुए हैं. दो मंजिला भवन के अलावा पार्षद के पास एक आइ 10 कार व बाइक भी है.