31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्सपो में उमड़ी भीड़, समापन आज

रांची: जेसीआइ के तत्वावधान में मोरहाबादी मैदान में आयोजित एक्सपो मेला में रविवार में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. आयोजकों के मुताबिक सुबह से रात नौ बजे तक करीब 70000 लोग मेला परिसर पहुंचे. छुट्टी का दिन होने की वजह से ज्यादातर लोग सपरिवार पहुंचे और जम कर खरीदारी की. इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों, फर्नीचर, किचन के […]

रांची: जेसीआइ के तत्वावधान में मोरहाबादी मैदान में आयोजित एक्सपो मेला में रविवार में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. आयोजकों के मुताबिक सुबह से रात नौ बजे तक करीब 70000 लोग मेला परिसर पहुंचे. छुट्टी का दिन होने की वजह से ज्यादातर लोग सपरिवार पहुंचे और जम कर खरीदारी की. इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों, फर्नीचर, किचन के सामान व अन्य वस्तुओं के स्टॉल पर काफी भीड़ देखी गयी.

मेले परिसर में लगे फूड स्टॉल में मजेदार व्यंजनों का भी लोगों ने लुत्फ उठाया. मेले में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन एवं पूर्व स्पीकर सीपी सिंह भी पहुंचे. शाम छह बजे से रेनबो नृत्य एकेडमी के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. फैशन शो, फैंसी ड्रेस एवं समूह नृत्य का भी आयोजन हुआ. सोमवार को मेले का अंतिम दिन है.

मेले के चौथे दिन चित्रंकन व सोलो डांस प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार हैं-

ग्रुप ए- स्पर्श जैन, वैष्णवी, वाही. ग्रुप बी- आर्ची, आर्यमन, हर्षणी. ग्रुप सी (तीन से पांच वर्ष) -अनिमेष, अपेक्षा, तन्मय. ग्रुप सी (छह से आठ वर्ष)- सुप्रतीक दास, अभ्यम, कत्यानी. ग्रुप डी-अंकित, वर्षा तिर्की, करिश्मा.

सोलो डांस प्रतियोगिता के विजेता
ग्रुप ए- इश्मित केसरी, उदित, पहल जैन. ग्रुप बी-अनुष्का कुमारी, ब्यूटी साह, अपेक्षा जैन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें