रांची: झामुमो आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटेगा. झामुमो सभी 14 सीटों पर दम लगायेगा. रविवार को आयोजित केंद्रीय समिति की बैठक में कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारी में जुटने के लिए कहा गया है. पार्टी ने नेताओं-कार्यकर्ताओं को टास्क भी दिये गये हैं. प्रमंडलवार सम्मेलन को लेकर बैठक में सहमति बनी. चार अक्तूबर को हजारीबाग में सम्मेलन कर पार्टी ताकत दिखायेगी. इसके बाद 23 अक्तूबर को डालटनगंज, 27 अक्तूबर को जमशेदपुर, 13 नवंबर को गुमला में सम्मेलन आयोजित किया जायेगा.
बैठक में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में जुट जायें. सरकार के काम को आगे बढ़ायें. मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से सरकार के काम को जनता के बीच ले जाने को कहा.
पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा कि झामुमो कार्यकर्ता अपनी जवाबदेही समङों. आनेवाले लोकसभा चुनाव के लिए जुटना होगा. केंद्रीय समिति की बैठक में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ समझौता पर पार्टी स्टैंड साफ करने पर भी बात हुई. नेताओं का कहना था कि भ्रम की स्थिति खत्म हो. समझौता के तहत दावेदारी बढ़ाने पर पर नेता सहमत थे. बैठक में तय किया गया कि इस मुद्दे पर यूपीए फोल्डर पर बात होगी. शिबू सोरेन इस मुद्दे पर कांग्रेस से बात करेंगे. बैठक में मंत्री साइमन मरांडी, चंपई सोरेन, विधायक हेमलाल मुरमू, मथुरा प्रसाद महतो,लोबिन हेंब्रम, पौलुस सुरीन, पार्टी पदाधिकारी सुदाम मरांडी, सुप्रियो भट्टाचार्य, विनोद पांडेय शामिल हुए.