रांचीः एक माह से भी ज्यादा समय हो गया है, पर अफसरों (सचिवों/प्रधान सचिवों) के तबादले की कवायद चल रही है. अफसरों के विभाग बदले जा रहे हैं, विभागों में इसकी चर्चा रोज हो रही है. यह चर्चा सत्ता के गलियारे तक भी पहुंचती है.
हर शाम अधिकारियों-कर्मचारियों से लेकर सत्ता से जुड़े लोग यह पता करने में जुट जाते हैं कि किन-किन सचिवों का तबादला हुआ है. कौन किस विभाग के सचिव बने हैं. किसे किस विभाग से हटाया जा रहा है. यह चर्चा हवा में नहीं हो रही, बल्कि प्राधिकृत विभागों में भी इस पर खूब बातें हो रही हैं. यहां तक कि रोज शाम अधिसूचना जारी किये जाने का इंतजार किया जाता है.
इन विभागों में फेरबदल की है चर्चा : ग्रामीण विकास विभाग, कार्मिक विभाग, जल संसाधन विभाग, योजना विकास विभाग, गृह विभाग, स्वास्थ्य, पशुपालन, कृषि, नगर विकास आदि.