रांचीः कृषि मंत्री योगेंद्र साव के साथ 26 सितंबर क्रिकेट स्टेडियम में हुई घटना की जांच का आदेश मुख्यमंत्री हेमंत सोरन ने दिया है. साथ ही आइएएस, आइपीएस और आइएफएस अफसरों के निजी संस्थान से जुड़े होने की जानकारी लेने का निर्देश भी मुख्य सचिव को दिया गया है. सीएम ने कहा है कि अगर कोई आइएएस, आइपीएस और आइएफएस अधिकारी ने किसी निजी संस्था से जुड़ने की अनुमति सरकार से नहीं ली है, तो उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया जाये. साथ ही ऐसे अफसरों की सूची बनायी जाये.
सीएम के सूत्रों ने बताया कि कई अफसर बिना अनुमति के ही खेल संघों व अन्य सांस्कृतिक संगठनों से जुड़ जाते हैं. उसके कार्यालय पदाधिकारी भी बन जाते हैं. गौरतलब है कि कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने अपने साथ र्दुव्यवहार की शिकायत मुख्यमंत्री से की थी. मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएम ने मुख्य सचिव, गृह सचिव व डीजीपी को तलब किया और कहा कि आरोपों की जांच होनी चाहिए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
बाद में सीएम ने मुख्य सचिव के साथ विमर्श के बाद यह निर्णय लिया कि पूरे मामले की जांच के लिए एक निष्पक्ष जांच कमेटी गठित कर पुलिस अधिकारियों की भूमिका एवं मंत्री द्वारा लगाये गये आरोपों की जांच करायी जानी चाहिए. मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया है कि जांच कमेटी निर्धारित समय में जांच प्रतिवेदन सरकार को सौंप दें. सीएम ने सीएस को जल्द से जल्द जांच कमेटी गठित करने का निर्देश दिया है. जांच प्रतिवेदन के आधार पर कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये गये हैं.