रांची: चैंपियंस लीग टी-20 मैच को लेकर गुरुवार को जेएससीए स्टेडियम में दर्शकों के बीच काफी उत्साह देखा गया. शाम को हल्की बारिश के कारण लोगों की भीड़ अचानक 7.00 से 7.30 बजे पहुंची साउथ गेट के पास पहुंची. गेट के अंदर प्रवेश को लेकर लोगों में धक्का-मुक्की भी हुई. गेट के पास अव्यवस्था को देखते हुए शाम 7.15 बजे पुलिस ने गेट बंद कर दिया.
इसके बाद दर्शक गेट के ऊपर चढ़ कर अंदर प्रवेश करने लगे, जिसे देखते हुए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इस कारण वहां भगदड़ मच गयी. कई लोग सड़क पर ही गिर गये. इसके बाद दोबारा कतार लगायी गयी, लेकिन 15 मिनट बाद शाम 7.30 बजे फिर भीड़ बेकाबू हो गयी. इससे गेट को बंद कर दिया गया. भीड़ अधिक रहने के कारण बच्चों और महिलाओं को काफी परेशानी हुई. गेट बंद करने और खोलने का सिलसिला शाम 7.45 बजे तक चलता रहा. बाद में पुलिस बल के सहयोग से लाइन लगा कर लोगों को अंदर प्रवेश कराया गया.
150 में धौनी टीशर्ट
चैंपियंस लीग टी-20 मैच में धौनी टी-शर्ट की बिक्री खूब हुई. बिरसा चौक, चेक पोस्ट, जगन्नाथपुर थाना, विधानसभा मैदान, स्टेडियम के रास्ते में जगह-जगह पर टी-शर्ट बिक रहे थे. वहीं फेस पेटिंग 10 से 40 रु में किये जा रहे थे. हेड बैंड 10 रु, झंडा 40 रु, मलिंगा टोपी 200 रुपये में बिक्री हुई.