23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोरहाबादी मैदान में एक्सपो उत्सव का उदघाटन आज

रांची: जूनियर चेंबर इंटरनेशल (जेसीआइ) की रांची शाखा द्वारा आयोजित पांच दिवसीय उपभोक्ता मेला एक्सपो उत्सव 2013 का उदघाटन गुरुवार को राज्यपाल सैयद अहमद करेंगे. मोरहाबादी मैदान में एक्सपो को अत्याधुनिक रूप दिया गया है. यह जानकारी जेसीआइ के प्रवक्ता सौरभ साह ने दी. उन्होंने बताया कि इस वर्ष उपभोक्ता मेले में कुल 220 स्टॉल […]

रांची: जूनियर चेंबर इंटरनेशल (जेसीआइ) की रांची शाखा द्वारा आयोजित पांच दिवसीय उपभोक्ता मेला एक्सपो उत्सव 2013 का उदघाटन गुरुवार को राज्यपाल सैयद अहमद करेंगे.

मोरहाबादी मैदान में एक्सपो को अत्याधुनिक रूप दिया गया है. यह जानकारी जेसीआइ के प्रवक्ता सौरभ साह ने दी. उन्होंने बताया कि इस वर्ष उपभोक्ता मेले में कुल 220 स्टॉल लगाये जा रहे हैं. इसमें अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय व स्थानीय स्तर के उत्पादों को प्रदर्शित किया जायेगा. उदघाटन के अवसर पर मिलिट्री बैंड का प्रदर्शन होगा.

सुबह 10 बजे से रात आठ बजे तक खुला रहेगा
अध्यक्ष विजय पटेल ने कहा की यह मेला आम लोगों के लिए प्रात: 10 बजे से रात आठ बजे तक खुला रहेगा. एक्सपो का यह 17वां संस्करण है. मेला परिसर को गमलों, फूलों के बीच दो फव्वारों से सजाया गया है. यहां फूड स्टॉल में व्यंजन उपलब्ध कराये गये हैं, जो स्वाद से परिपूर्ण करेगा. कार्यक्र म संयोजक नारायण मुरारका ने बताया कि चिकित्सक, एंबुलेंस व अग्निशमन वाहन परिसर में खड़े रहेंगे. नगर निगम के सौजन्य से पेयजल की व्यवस्था की गयी है.

देश की कई नामी कंपनियां लगा रही स्टॉल, ऑफर भी
एक्सपो में जरूरतों के उत्पाद उपलब्ध होंगे. इनमें इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल्स, कॉस्मेटिक्स, किचन अप्लाइंसेस, कंप्यूटर-लैपटॉप, रेडिमेड वस्त्र, होम डेकोरेशन समेत अन्य तरह के स्टॉल रहेंगे. देश की नामी-गिरामी कंपनियों यहां स्टॉल लगा रही हैं. यहां कई कंपनियां अपने उत्पाद भी लांच कर रही हैं. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कंपनियां ऑफर भी देंगी. मेले में बुकिंग कराने पर ग्राहकों को आकर्षक इनाम भी दिये जायेंगे. जूनियर चेंबर के 180 सदस्य इसे सफल बनाने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें