रांची: राज्य के तीन शहरों रांची, धनबाद व जमशेदपुर में गरीबों को आवास मुहैया कराने की योजना फेल हो गयी है. केंद्र सरकार की योजना बेसिक सर्विसेज टू द अरबन पुअर (बीएसयूपी) के लिए अब तक 144.39 करोड़ रुपये जारी किये जा चुके हैं, लेकिन पांच वर्षो में इन शहरों ने मात्र 18 करोड़ रुपये ही खर्च किये हैं.
इसमें से 17.40 करोड़ रुपये रांची नगर निगम ने खर्च किये हैं. जबकि धनबाद और जमशेदपुर में क्रमश: 50 और 48 लाख रुपये. दोनों शहरों में अब तक निर्माण के लिए टेंडर भी फाइनल नहीं किया जा सका है.
क्यों नहीं हो रहा काम: रांची, धनबाद और जमशेदपुर में योजना के क्रियान्वयन में सबसे बड़ी परेशानी जमीन की है. झुग्गी-झोपड़ी में रहनेवाले कुछ दिनों के लिए भी झोपड़ी खाली करना नहीं चाहते. वे आवास हासिल करने के लिए खर्च होनेवाली राशि का 10 फीसदी भी नहीं देना चाहते हैं. धनबाद और जमशेदपुर में झुग्गी-झोपड़ी की जमीन का मालिकाना हक बड़ी कंपनियों के पास है. इस वजह से वहां काम शुरू नहीं हो सका है.