रांची: नेशनल पुलिस अकादमी (एनपीए), हैदराबाद के प्रशिक्षक झारखंड के 123 पुलिस अफसरों को नक्सलियों से लड़ने के तरीकों की जानकारी देंगे. जिन अफसरों को प्रशिक्षित किया जायेगा, उनमें नव नियुक्त 63 डीएसपी के अलावा नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात 60 दारोगा या इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी होंगे. इन सभी अफसरों को 12 दिनों की ट्रेनिंग दी जायेगी.
प्रशिक्षण शुरू होने की संभावित तिथि 18 नवंबर है. पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता एडीजी एसएन प्रधान ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई में कई तरह के तरीके अपनाये जाते हैं.
पहले इसका प्रशिक्षण एनपीए में ही सीनियर अफसरों को दिया जाता था. गृह मंत्रलय ने इसका प्रशिक्षण निचले स्तर तक के पदाधिकारियों को दिलाने का फैसला लिया था.
इसके बाद एनपीए का ऑफर मिला था. इस प्रशिक्षण को पूरा करनेवाले अफसरों को नक्सलवाद से पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (पीटीसी) के डीआइजी उपेंद्र कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण पीटीसी में ही दिया जायेगा. प्रशिक्षण के लिए जरूरी तैयारी की जा रही है. 63 डीएसपी अभी पीटीसी में ही ट्रेनिंग ले रहे हैं. नक्सल प्रभावित इलाके में तैनात इंस्पेक्टर व दारोगा रैंक के अफसरों का चयन पुलिस मुख्यालय द्वारा किया जाना है.