स्कूल से घर लौट रही थी बच्ची
खलासी को लोगों ने पकड़ा, पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले
खूंटी : खूंटी से रांची की ओर आ रही शक्तिपुंज नामक बस (जेएच-01 जेड-4773) में खलासी बबन खान ने छह साल की बच्ची के साथ कुकर्म की. बच्ची हुटार की रहनेवाली है.
उसका खूंटी सदर अस्पताल में इलाज किया गया. पुलिस ने आरोपी खलासी को गिरफ्तार कर लिया है. बस जब्त कर ली है. घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है.
साथ में छोटा भाई भी था
जानकारी के अनुसार, बच्ची सोमवार को स्कूल से अपने घर जाने के लिए खूंटी में बस में सवार हुई. साथ में उसके रिश्ते का भाई भी था, जिसकी उम्र चार साल है. बताया जाता है कि बीच रास्ते में खलासी बच्ची को लेकर बस की पिछली सीट पर चला गया. वहां बच्ची से कुकर्म करने लगा.
इससे बच्ची रोने लगी. हुटार में बस रुकने पर खलासी ने उसे और उसके भाई को बस से नीचे उतार दिया. बच्ची ने लोगों को घटना की सूचना दी. इसके बाद लोग उसे खूंटी सदर अस्पताल ले गये. कुछ लोग निजी वाहन से बस का पीछा करने लगे.
ग्रामीणों ने पीछा कर बस को पकड़ा
तुपुदान से पहले ग्रामीणों ने बस को पकड़ लिया. इसके बाद खलासी की पिटाई शुरू कर दी. उसे पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना मिलने के बाद खूंटी एसपी एम तमिल वानन सदर अस्पताल पहुंचे. पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये. महिला थाना प्रभारी एमेल्टिना एक्का ने बताया कि गिरफ्तार खलासी के खिलाफ भादवि की धारा 376 और पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना की खबर मिलने पर विधायक नीलकंठ मुंडा भी सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने बच्ची के परिजनों से मिल कर दोषी को कड़ी सजा दिलवाने का आश्वासन दिया.