-सावधानी बरतें.
-राजधानी रांची में बढ़ा डेंगू का खतरा
-मुख्यमंत्री ने दिये कई निर्देश
-परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा
-एक माह में नौ लोगों में पुष्टि
रांचीः राजधानी रांची में डेंगू का खतरा बढ़ गया है. डेंगू से काठीटांड़ की जूही कुमारी (18) की मौत हो गयी है. उसे रविवार सुबह सात बजे आर्किड अस्पताल में भरती कराया गया था. शाम करीब 7.25 बजे उसने दम तोड़ दिया. रांची में माह भर के अंदर डेंगू से पीड़ित नौ मरीज मिले हैं.
24 घंटे तैनात रहें डॉक्टर : खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डॉक्टरों को 24 घंटे अस्पतालों में तैनात रहने का निर्देश दिया है. साथ ही मुख्यसचिव को फॉगिंग कराने का भी निर्देश दिया. उन्होंने जूही की मौत पर दुख व्यक्त किया है. डॉक्टरों को निर्देश दिया है कि अस्पतालों में खून की कमी न होने दें. उन्होंने जनता से भी अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करें, ताकि डेंगू के मरीजों को प्लेटलेट्स चढ़ाने में कोई दिक्कत न हो. इधर रिम्स में हर माह डेंगू के लक्षण वाले 30-40 लोगों की जांच हो रही है. इनमें से कई में डेंगू होने की पुष्टि हुई है.
कैसे होता है : डेंगू मच्छर से फैलनेवाला रोग है. डेंगू के मच्छर साफ पानी में पैदा होते हैं. डेंगू के मरीजों में प्लेटलेट्स की कमी हो जाती है, जिसकी पूर्ति प्लेटलेट्स चढ़ा कर की जाती है.