रांची: मानव संसाधन विकास मंत्री गीताश्री उरांव ने पारा शिक्षक व स्कूलों में मध्याह्न् भोजन बनाने वाली माता समिति के सदस्यों के मानदेय में बढ़ोतरी के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है.
शिक्षा मंत्री ने विभागीय पदाधिकारियों को पारा शिक्षकों के मानदेय में पांच हजार व माता समिति की सदस्यों के मानदेय में पांच सौ रुपये की बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार करने को कहा है.
माता समिति के सदस्यों को वर्तमान में एक हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलता है. रांची विवि के जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा विभाग के 51 शिक्षकों को नियुक्ति तिथि से सेवा सामंजन करने के लिए कहा गया है. जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा विभाग के शिक्षकों का सेवा सामंजन वर्ष 2006 से किया गया है. सभी प्रस्ताव को विभागीय मंत्री की स्वीकृति के बाद वित्त विभाग को भेजा जायेगा. वित्त विभाग की सहमति के बाद इसे कैबिनेट की बैठक में रखा जायेगा.