मसलिया (दुमका): दुमका जिले के मसलिया प्रखंड में नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन की गुणवत्ता को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसका उद्घाटन स्थगित कर दिया. निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री मसलिया पहुंचे और भवन में फीता भी काटा.
इसके बाद चंद कदम रखते ही श्री सोरेन को एक के बाद एक खामियां इस भवन में दिखने लगी. कई जगह दीवार फटे हुए थे.
बाथरूम की स्थिति देख कर सीएम बिफर पड़े तथा भवन का उदघाटन स्थगित कर दिया. इस पर सीएम ने सीएस डॉ सुरेश कुमार को कड़ी फटकार लगायी और तत्काल कार्रवाई करते हुए कहा कि इस मामले में जो भी अधिकारी दोषी होंगे उन्हें निलंबित किया जायेगा, साथ ही प्रशासनिक कार्रवाई भी की जायेगी. साथ ही निर्माण कार्य कर रही एजेंसी को काली सूची में डाला जायेगा.