रांची: राज्य सरकार ने गुरुवार को हाइकोर्ट में इस साल जनवरी से अगस्त तक हुए दुष्कर्म के मामलों की जानकारी दी. सरकार की ओर से जिलावार आंकड़े दिये गये. आंकड़ों के मुताबिक, आठ माह में राज्य में दुष्कर्म के 917 मामले दर्ज किये गये हैं. इसमें से 451 मामलों में पुलिस ने अदालत में चाजर्शीट दाखिल कर दी है. 73 मामलों में अंतिम रिपोर्ट दी गयी.
393 मामले अभी अनुसंधान के लिए लंबित हैं. 207 मामलों में ट्रायल शुरू करा दिया गया है. आंकड़ों के आधार पर एक अनुमान के अनुसार, राज्य में प्रतिदिन दुष्कर्म की चार घटनाएं हो रही हैं.
सबसे अधिक 116 मामले साहेबगंज में दर्ज हैं. रांची समेत जमशेदपुर, पलामू, धनबाद, देवघर, जामताड़ा, रेल धनबाद व रेल जिला में किसी भी मामले में ट्रायल शुरू नहीं हुआ है.