– 3.90 करोड़ से बना है रंका अनुमंडल भवन, चार अक्तूबर को सीएम को करना है उदघाटन
रंका (गढ़वा) : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को चार अक्तूबर को रंका के नवनिर्मित अनुमंडल कार्यालय भवन का उदघाटन करना था. क्षेत्रीय विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने इससे पहले ही गुरुवार को 3.90 करोड़ की लागत से बने इस भवन का उदघाटन कर दिया.
शिलान्यास किया था, उदघाटन भी कर रहा हूं : इससे पहले झाविमो विधायक श्री तिवारी बिना कोई सरकारी निर्देश के कार्यकर्ताओं के साथ रंका पहुंचे और फीता काट कर रंका के नवनिर्मित अनुमंडल कार्यालय भवन का उदघाटन कर दिया. कहा कि दो साल पहले उन्होंने ही इस अनुमंडल कार्यालय भवन का शिलान्यास किया था और आज इसका उदघाटन भी कर रहे हैं.
मौके पर पूर्व सांसद घूरन राम, जिप सदस्य उमा देवी, प्रमुख ज्योति लकड़ा, रौशन पाठक, विनोद चंद्रवंशी, जिला महासचिव मकबूल आलम, तनवीर आलम, बीडीसी पारसनाथ पांडेय, शिवशंकर राम, देवेंद्रनाथ तिवारी, ओमप्रकाश दास, मनोज कुमार रवि, राजू खलीफा, हैदर अली, रोकसाद खलीफा, संजय सिन्हा भी उपस्थित थे.