रांची: प्याज की कीमतों ने रसोई का जायका भी बिगाड़ दिया है. छौंक लगाने में भी प्याज से परहेज किया जा रहा है. सलाद आदि में प्याज का इस्तेमाल विशेष परिस्थिति में ही हो रहा है. राजधानी रांची में प्याज 60-65 रुपये किलो बिक रहा है. प्याज की कीमत एक-दो दिन में 10 से 15 रुपये किलो बढ़ा है. पिछले एक महीने से प्याज 50 रुपये किलो बिक रहा था.
इधर, हरी सब्जियों की बढ़ी कीमतों ने भी रसोई का बजट गड़बड़ा दिया है. फूलगोभी, पत्ता गोभी, फ्रेंच बीन, गाजर, कद्दू, भिंडी की कीमतें भी लगातार बढ़ रही हैं. फूल गोभी, फ्रेंच बीन, पत्ता गोभी 40 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही हैं. टमाटर, परवल की कीमत एक हो गयी है.
सब्जियां कीमत एक सप्ताह पहले
प्याज 60-65 रु 50 रु
लाल आलू 10-14 रु 10-12 रु
फूलगोभी 40 रु 30 रु
फ्रेंच बीन 40 रु 30 रु
टमाटर 32 रु 24 रु
हरी मिर्च 100 रु 80 रु
अदरक 200 रु 160 रु
धनिया पत्ता 100-120 रु 60-80 रु
कद्दू 20 रु 14-16 रु
बैंगन 30 रु 24 रु
नेनुआ 30 रु 20-24 रु
लहसुन 60-80 रु 50 रु
गाजर 40 रु 32 रु
कच्चू 24 रु 20 रु
भिंडी 30 रु 20 रु
परवल 32 रु 20-24 रु
झिंगी 32 रु 20 रु