30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड:मंत्री की स्कॉट जीप से छात्र मरा

रांची:शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव की स्कॉट जीप (जेएच 01 डी 6414) ने बुधवार को सिपाही संजय कुमार और उसके बेटे सूजल कुमार (आठ वर्ष) को कुचल दिया. सूजल की मौत हो गयी. घटना पुंदाग ओपी क्षेत्र के पंचम नगर के पास सुबह करीब 8.30 बजे घटी. संजय कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उसे […]

रांची:शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव की स्कॉट जीप (जेएच 01 डी 6414) ने बुधवार को सिपाही संजय कुमार और उसके बेटे सूजल कुमार (आठ वर्ष) को कुचल दिया. सूजल की मौत हो गयी. घटना पुंदाग ओपी क्षेत्र के पंचम नगर के पास सुबह करीब 8.30 बजे घटी.

संजय कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उसे कडरू स्थित नाथ अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने स्कॉट जीप के साथ तोड़फोड़ की. उसमें सवार जैप के जवानों को घेर लिया. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने चालक रामदास तिग्गा को गिरफ्तार कर लिया. स्थानीय लोगों के अनुसार, जीप की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटे से भी अधिक थी. जीप में शराब की बोतल और खाने के सामान थे. लोगों ने आशंका जतायी है कि घटना के समय चालक नशे में होगा.

मंत्री को लेने जा रही थी जीप : स्थानीय लोगों के अनुसार, दो स्कॉट जीप मंत्री गीताश्री उरांव को लेने अरगोड़ा चौक से पुंदाग होते हुए हेहल जा रही थी. इसी दौरान पुंदाग ओपी क्षेत्र के वैष्णो नगर निवासी सिपाही संजय कुमार पुत्र सूजल को बाइक (जेएच 01 एफ -4157) से स्कूल पहुंचाने जा रहा था.सूजल डीएवी अशोक नगर में पढ़ता था. संजय जैसे ही पंचम नगर के पास पहुंचा, विपरीत दिशा से आ रही जीप ने असंतुलित होकर दोनों को कुचल दिया. घटना में संजय और उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों को तत्काल रिंची अस्पताल पहुंचाया. बाद में बेहतर इलाज के लिए सूजल को रिम्स भेजा गया, पर रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.

डंडे लेकर सड़क पर उतरे लोग : घटना के बाद स्थानीय लोग डंडा लेकर सड़क पर उतर आये. महिलाओं ने सड़क को दोनों ओर से काट दिया. सड़क पर बांस-बल्ली रख कर सुबह नौ बजे से जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने जीप पलट दी. घटनास्थल पर ब्रेकर बनाने और चालक को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे. जीप में सवार जैप के जवानों को भी घेर लिया. बाद में पुलिस ने ब्रेकर बनवाने के लिए सीमेंट मंगवाया. अनुबंध पर बहाल चालक रामदास तिग्गा को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद करीब दो बजे लोग शांत हुए और जाम हटाया.

लोगों का आरोप, नशे में था जीप का चालक
जीप में शराब की बोतलें और खाने के सामान भी थे. लोगों ने आशंका जतायी है कि चालक नशे में था, इस कारण जीप को नियंत्रित नहीं कर पाया. हालांकि डीएसपी आनंद जोसेफ तिग्गा का कहना है कि घटना के बाद जीप में शराब की बोतलें रख दी गयी होंगी.

जीप की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटा से अधिक थी

पहले भी हो चुकी है घटना
2012 में तत्कालीन शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम की स्कॉट जीप ने डोरंडा बाजार के सामने कुछ महिला और बच्ची को कुचल दिया था. एक महिला की मौत हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें