– पुलिस का दावा : एक–दो नक्सली मारे गये
हरिहरगंज : हरिहरगंज के जगदीशपुर गांव के मंगरा बथान चेकडेम बटुआ के पास सोमवार की दोपहर दो बजे माओवादियों से मुठभेड़ हुई. नक्सलियों ने 60-70 चक्र गोलियां चलायी.
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने 100 चक्र गोलियां दागी. कोई हताहत नहीं हुआ. पुलिस ने संदेह के आधार पर पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. सूचना मिली थी कि 30-35 की संख्या में माओवादी बटुआ के पास जमा हुए हैं.
सूचना के आधार पर पुलिस छापामारी करने गयी, तो मओवादियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने दावा किया है कि पुलिस की गोली से कालका व नीतीश दस्ते के एक–दो नक्सली मारे गये हैं.