31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह में कांग्रेस का अनुशासन तार-तार

-मंत्री राजेंद्र सिंह के सामने पार्टी कार्यकर्ता करते रहे हंगामा, समझाने पर भी नहीं माने, भिड़े- गिरिडीह/रांचीः गिरिडीह नगर भवन में रविवार को आयोजित कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन हंगामेदार रहा. कांग्रेस का अनुशासन तार-तार हो गया. झारखंड के ऊर्जा व वित्त मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं ने […]

-मंत्री राजेंद्र सिंह के सामने पार्टी कार्यकर्ता करते रहे हंगामा, समझाने पर भी नहीं माने, भिड़े-

गिरिडीह/रांचीः गिरिडीह नगर भवन में रविवार को आयोजित कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन हंगामेदार रहा. कांग्रेस का अनुशासन तार-तार हो गया. झारखंड के ऊर्जा व वित्त मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं ने जम कर हंगामा किया. नारेबाजी की. भाषण में विघ्नडाला गया.

मंत्री श्री सिंह द्वारा बार-बार उग्र कार्यकर्ताओं को समझाया गया, लेकिन वे शोर-शराबा करते रहे. आपस में एक-दूसरे को देख लेने की धमकी देते रहे. काफी मशक्कत के बाद वे शांत हुए. हंगामा कर रहे कांग्रेसियों का आरोप था कि न तो उन्हें इस कार्यकर्ता सम्मेलन में बोलने का मौका दिया गया और न ही मंच पर बैठाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें