17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमारी सांस्कृतिक धरोहर है करमा

झारखंडी लोक सांस्कृतिक पर्व करमा हमारी सांस्कृतिक धरोहर है. हमें धरोहर को कर कीमत में बचाये रखना है. ये बातें विधायक नवीन जायसवाल ने कही. वे शनिवार को लहना पंचायत भवन में करमा के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम सह मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे. समारोह में लोक गायक मधु मंसूरी व जानकी […]

झारखंडी लोक सांस्कृतिक पर्व करमा हमारी सांस्कृतिक धरोहर है. हमें धरोहर को कर कीमत में बचाये रखना है. ये बातें विधायक नवीन जायसवाल ने कही. वे शनिवार को लहना पंचायत भवन में करमा के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम सह मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे. समारोह में लोक गायक मधु मंसूरी व जानकी देवी के गीतों पर लोगों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया. समारोह में स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक कुणाल के अलावा कामदेव नाथ मिश्र, जेम्स बोन खलखो सहित अन्य मौजूद थे.

इटकी: करम महोत्सव की पूर्व संध्या पर चचगुरा महरा पतरा मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सरना समिति गड़गांव चचगुरा के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू के प्रदेश महासचिव जयसिंह यादव शामिल थे. उन्होंने कार्यक्रम में शामिल विभिन्न नृत्य मंडलियों व खोड़हा को सरना झंडा व मांदर देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम का उदघाटन श्री यादव व युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष बिगा मिंज ने किया. कार्यक्रम में उपेंद्र रजक, पंकज सोनी, वाणी कुमार राय, मुद्दीन शामिल थीं.

बेड़ो :.ईटा चिल्दरी गांव में आजसू पार्टी की ओर से आयोजित करम पूर्व संध्या समारोह की अध्यक्षता जुएल मुंडा ने की. उन्होंने करमा पर्व की महत्ता पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर विभिन्न गांव से आये खोड़हा के लोगों ने करम पर आधारित गीत व नृत्य प्रस्तुत किया, जिन्हें प्रकाश केरकेट्टा द्वारा सम्मानित किया गया.

करमा गीतों से गुलजार रहा सांस्कृतिक भवन
चान्हो स्थित पोड़ाटोली का सांस्कृतिक भवन शनिवार को करमा के गीत-संगीत व नृत्य से घंटों गुलजार रहा. मौका था करम पूर्व संध्या समारोह का. समारोह में शामिल 54 खोड़हा के लोगों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया. प्रखंड सरना समिति चान्हो की ओर से आयोजित इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विधायक बंधु तिर्की मौजूद थ़े उन्होंने करमा पर्व के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि प्रत्येक पर्व में मनुष्य के लिए संदेश छुपा होता, जिसे सभी को जीवन में आत्मसात करना चाहिए. कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष शिव उरांव़, मोरहा उरांव, अनिल उरांव व अजीत सिंह सहित अन्य ने विचार रखे. समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खोड़हा को मांदर देकर सम्मानित किया गया. मौके पर नरुआ उरांव, नेपाल उरांव, पवन उरांव, लक्षमण टाना भगत व मजीद अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें