रांची शहर महिलाओं और युवतियों के लिए असुरक्षित होता जा रहा है. यहां आये दिन दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं. अपराधियों का दुस्साहस बढ़ गया है. शहर की युवतियों और महिलाओं के साथ बच्चियां तक असुरक्षित हो गयी हैं.
इतना ही नहीं सरेआम लड़कियों के अपहरण तक की कोशिश हो रही है. शहर में प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है. पुलिस हर रोज शांति व्यवस्था बनाने का दावा करती है, वहीं दूसरी ओर अपराधी बेखौफ दुष्कर्म और अपहरण जैसी घटनाओं को अंजाम देकर प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं.
रांची: डोरंडा में नाबालिग (11 वर्ष) के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. दुष्कर्म का आरोप रिक्शा चालक देवी मछुआ पर लगा है. घटना 11 सितंबर की शाम 6.30 बजे की है. बच्ची का इलाज कडरू स्थित एक अस्पताल में कराया गया. इस मामले में परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने आरोपी रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बच्ची को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया.
परिजन चंदन कुमार के अनुसार घटना के दिन बच्ची अपने घर के सामने खेल रही थी. उसी समय कडरू नयी बस्ती में किराये के मकान में रहनेवाले देवी मछुआ ने बहला फुसला कर नाबालिग को रिक्शा में बैठाया और कॉलोनी स्थित पानी टंकी के पास ले जाकर दुष्कर्म किया. उसे वह वहीं छोड़ कर फरार हो गया. लोगों ने बच्ची के परिजनों को इसकी सूचना दी. इसके बाद परिजनों ने मामला दर्ज कराया.