रांची: संत जेवियर्स कॉलेज के छात्र भावेश लोढ़ा (22 वर्ष) की हत्या के विरोध में शुक्रवार को डोरंडा इलाका अशांत रहा. व्यवसायी संगठनों के आलावा आम लोग सड़क पर उतर आये. लोगों ने रोड जाम के अलावा थाने का भी घेराव किया. सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर बाद तक सड़क पर हंगामा होता रहा.
इस बीच केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश भी जाम में फंस गये हालांकि उनके काफिले को तुरंत आगे निकाल दिया गया. बाद में पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप पर किसी तरह मामले को शांत कराया जा सका. इससे पहले दिन के करीब नौ बजे सैकड़ों युवक गोलबंद हो गये और एजी मोड़ के पास टायर जला कर और सिटी बस को आड़े-तिरछे लगा कर रोड जाम कर दिया.
इसके बाद प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की. वहीं मारवाड़ी युवा मंच, रांची (दक्षिण) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक रामजी लाल सारडा, आलोक दुबे, और सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में डोरंडा थाने का घेराव कर दिया. सभी हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. बाद में डोरंडा इंस्पेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. इधर, मारवाड़ी युवा मंच की ओर से आहूत डोरंडा बंद का मिलाजुला असर रहा. क्षेत्र की ज्यादातर दुकानों को बंद रखा गया.