रांची:हिनू शुक्ला कॉलोनी निवासी भावेश लोढ़ा उर्फ गुड्डू (22 वर्ष) की गुरुवार की शाम अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. इसके विरोध में आज लोग डोरंडा के पास सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं एयरपोर्ट रोड़ पर भी लोगों का रोष फूटा है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरे शाम एक छात्र की हत्या कर दी जाती है, और पुलिस हाथ पे हाथ धरी बैठी है. घटना के बाद शुक्ला कॉलोनी में मातम है. भावेश संत जेवियर्स कॉलेज में बीकॉम पार्ट वन का छात्र था और घर का इकलौता चिराग था.
क्या है मामला: जानकारी के अनुसार भावेश, उसके दोस्त वीरेंद्र और अमित एक ही बाइक से अपने दोस्त नीरज के घर नेपाल हाउस के पास जा रहे थे. डोरंडा स्थित केंद्रीय विद्यालय के पास बाइक (जेएच-06इ-9596) एक ऑटो से सट गयी. इसके बाद ऑटो में बैठे चार युवकों से उनकी बहस होने लगी. इसी बीच ऑटो में बैठे एक युवक ने कमर से पिस्तौल निकाली और भावेश की पीठ में गोली मार दी. गोली लगते ही वह वहां गिर गया. आनन-फानन में उसे दोस्तों और आसपास के लोगों के सहयोग से रिम्स पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दोस्त वीरेंद्र और अमित के अनुसार भावेश शुक्रवार को अपने काम से दिल्ली जानेवाला था. वह दोस्त नीरज से पैसा लेने के लिए उसके घर जा रहा था. शुक्रवार को भावेश का अंतिम संस्कार हरमू मुक्तिधाम में किया जायेगा.
आज डोरंडा बंद
मारवाड़ी युवा मंच ने हत्या की घटना का विरोध किया है. मंच ने शुक्रवार को डोरंडा बंद का आह्वान किया है.मंच के अध्यक्ष सुरेश जैन व संरक्षक रोहित सारड़ा ने कहा है कि इस बंद का कई व्यावसायिक संगठनों ने समर्थन किया है. चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी बंद को समर्थन दिया है. श्री महावीर मंडल डोरंडा के मंत्री संजय पोद्दार सहित अन्य लोगों ने भी घटना की निंदा करते हुए बंद का समर्थन किया है. सभी ने दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.
परिजन थे बदहवास, मां हुई बेहोश
घटना की सूचना मिलते ही भावेश के हिनू स्थित घर पर उनके परिजन पहुंचे. पिता मदन लोढ़ा (मधु जैन) और मां संगीता देवी समेत अन्य लोग तुरंत रिम्स पहुंचे. रिम्स में भावेश की मौत की सूचना मिलते ही मां बेसुध होकर गिर पड़ी. आसपास के लोग उसे संभालने में लगे हुए थे. वहीं भावेश की दोनों बहनें गुड़िया व पूजा की भी स्थिति खराब थी.सूचना मिलने पर सिटी एसपी सी मनोज रतन, डीएसपी अनुरंजन किस्पोट्टा, इंस्पेक्टर ललन ठाकुर व लालपुर इंस्पेक्टर एके झा भी रिम्स पहुंचे और उसके दोस्तों से पूछताछ की.