रांची:केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश बुधवार शाम 7.40 बजे रांची पहुंच गये. वह गुरुवार को विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. सुबह कश्यप आई हॉस्पिटल की ओर से आयोजित रन फॉर विजन कार्यक्रम में भाग लेंगे.
इसके बाद ओरमांझी चले जायेंगे. यहां युवा विकास इंडिया ट्रस्ट को बस प्रदान करेंगे. यहां से सीधे सेंट्रल यूनिवर्सिटी ब्रांबे जायेंगे. शाम को वहां से लौटेंगे. 13 सितंबर को दिन के 11 बजे मुख्यमंत्री के साथ बैठक करेंगे. फिर 3.25 बजे लौट जायेंगे.