रांचीः शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीइओ) से समय पर काम पूरा करने के लिए कहा. मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि काम में लापरवाही सहन नहीं की जायेगी. समय पर काम नहीं करने वाले पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ छात्रों को समय पर मिले, इसे सुनिश्चित किया जाये. बैठक में छात्रओं को साइकिल वितरण, राष्ट्रीय बालिका प्रोत्साहन योजना, अपग्रेड स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पद और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के कार्यो की समीक्षा की गयी.
बैठक में मानव संसाधन विकास विभाग के प्रधान सचिव डॉ डीके तिवारी, झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ आनंद भूषण, माध्यमिक शिक्षा निदेशक ए हक समेत राज्य के विभिन्न जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित थे.