नामकुम/रांचीः झारखंड निर्माण में शहादत देनेवाले व आंदोलन में जीवन झोंक देनेवालों को सम्मान देने के प्रति सरकार प्रयासरत है. सरकार के पास समय कम और काम ज्यादा है. कम समय में ही परस्पर सहयोग और आपसी विश्वास बहाल कर आगे बढ़ सकते हैं.
सरकार ने विकास का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है, जल्द ही धरातल पर दिखेगा काम. ये बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कही. वह मंगलवार को नामकुम के लोवाडीह में दुर्गा सोरेन की प्रतिमा के अनावरण के बाद आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. सीएम ने कहा कि अलग झारखंड राज्य के लिए आंदोलन हो या फिर राज्य की स्थिति को बेहतर बनाने की बात हो, झामुमो ने सभी के हित व सम्मान की रक्षा की बात की है.
सरकार की यह मंशा है कि झारखंड का सर्वागीण विकास हो तथा यहां के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सक़े श्री सोरेन ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए गुवा गोलीकांड में मारे गये लोगों के परिजनों को नौकरी देने को एक ऐतिहासिक कदम बताया. सीएम ने युवा पीढ़ी को राज्य के विकास में सक्रिय भूमिका अदा करने का आह्वान किया. हेमंत ने दुर्गा को याद करते हुए कहा कि संगठन को खड़ा करने में दुर्गा सोरेन का बड़ा योगदान रहा है. शिबू सोरेन ने कहा कि झारखंड के लोगों को पढ़ लिख कर आगे आना होगा, ताकि यहां की खनिज संपदा का लाभ यहां के लोग उठा सके.
उन्होंने कहा कि झारखंड पूरे देश को खनिज उपलब्ध कराता है, लेकिन राज्य का दुर्भाग्य है कि हर मामले में पिछड़ा कहलाता है. उन्होंने अपने संबोधन में दुर्गा सोरेन के कार्यो तथा राजनीतिक सक्रियता का भी उल्लेख किया. कार्यक्रम को मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, चंपई सोरेन व साइमन मरांडी आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता शामिल थे. पार्टी विधायक विद्युत वरण महतो, रामदास सोरेन, पौलुस सुरीन, मथुरा प्रसाद महतो समेत सुधीर महतो, सुप्रियो भट्टाचार्य, सुशीला एक्का व अंतु तिर्की आदि भी मौजूद थे. दुर्गा सोरेन स्मारक फुटबॉल प्रतियोगिता में विजयी रही ज्ञानोदय कोचिंग की टीम को पुरस्कृत किया गया. साथ ही क्षेत्र के स्कूलों में टॉपर विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.