रांची:केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने पिछले महीने यहां फुटबॉल खेलने वाली आदिवासी लड़कियों के आने जाने के लिए एक मिनी बस उपहार स्वरुप देने की घोषणा की थी. इस बस की चाबी 12 सितंबर को टीम को दिए जाने की संभावना है.
एक अधिकारी ने बताया, ‘‘मंत्री संभवत: गुरुवार को मिनी बस सौंपेंगे.’’केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री ने नौ अगस्त को रांची के बाहरी इलाके में स्थित ओरमांझी में इन खिलाड़ियों से मुलाकात थी. इसी साल जुलाई में स्पेन में आयोजित गास्तेज यू-14 गर्ल्स फुटबॉल टूर्नामेंट में लड़कियों की ये टीम दस टीमों के बीच तीसरे स्थान परमौजूद थी. फुटबॉल के प्रति इनकी इतनी रुचि देखकर रमेश ने सांसद निधि से इन लड़कियों के लिए स्कूल और फुटबॉल मैदान तक आने जाने के लिए मिनी बस देने की घोषणा की थी.