रांची: राज्य सरकार सिदो-कान्हू के वंशजों को भी नौकरी देगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिदो-कान्हू के वंशजों की वास्तविक स्थिति पर रिपोर्ट मांगी है. उन्हें चिह्न्ति करने का निर्देश साहेबगंज के उपायुक्त को दिया है. पूछा है कि सिदो-कान्हू के वंशज में ऐसे कितने लोग हैं, जो नौकरी के योग्य हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि उन्हें सूचना मिली है कि सिदो-कान्हू के वंशज गरीबी हालत में जी रहे हैं. शहीदों के परिजनों की ऐसी स्थिति दुर्भाग्य की बात है. उनके परिजनों को सरकार सम्मानित भी करेगी. गृह सचिव से की बात : मुख्यमंत्री ने झारखंड आंदोलन में शहीद हो चुके आंदोलनकारियों के परिजनों को भी नौकरी देने की प्रक्रिया आरंभ करने का निर्देश दिया है.
सूत्रों के अनुसार, उन्होंने इस मुद्दे पर गृह सचिव से बात की है. मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों झारखंड आंदोलनकारी चिह्न्तिकरण आयोग को 31 अगस्त 2014 तक अवधि विस्तार देकर जस्टिस विक्रमादित्य प्रसाद से पुन: इसका अध्यक्ष बनने का आग्रह किया था. इस पर जस्टिस विक्रमादित्य प्रसाद ने सहमति दे दी थी. मुख्यमंत्री ने कहा : आयोग की रिपोर्ट जल्द प्राप्त हो, इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है. रिपोर्ट मिलते ही आंदोलनकारियों को सम्मानित करने और शहीदों के आश्रितों को नौकरी देने की प्रक्रिया आरंभ करदी जायेगी.