रांची: प्रो एमजे जेवियर ने आइआइएम (रांची) के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रलय को भेजा है. इसकी प्रति आइआइएम ग्रुप के बोर्ड ऑफ गवर्नेस के चेयरमैन आरसी भार्गव को भी भेजी है.
बताया जाता है कि उन्होंने एक माह पूर्व ही इस्तीफा भेज दिया था. पर इसकी सूचना सोमवार को अपने सहयोगियों को इ-मेल से दी. प्रो जेवियर की जगह प्रो बीबी चक्रवर्ती आइआइएम, रांची के डायरेक्टर होंगे. वह अभी आइआइएम, कोलकाता में हैं.
अनावश्यक हस्तक्षेप से नाखुश थे : बताया जाता है कि प्रो जेवियर ने आइआइएम ग्रुप के बोर्ड ऑफ गवर्नेस के अनावश्यक हस्तक्षेप से नाखुश होकर इस्तीफा दिया है. उन्होंने इ-मेल के माध्यम से विद्यार्थियों को भी अपने इस्तीफे की जानकारी दी है. विद्यार्थियों को लिखे पत्र में कहा है कि वे संस्थान को आधिकारिक रूप से छोड़ रहे हैं. पत्र में अपनी उपलब्धियां भी बतायी हैं.
कैसा रहा कार्यकाल
अपने कार्यकाल के दौरान प्रो जेवियर ने पीजीइएक्सपी एनर्जी मैनेजमेंट कोर्स की शुरुआत की
राज्य के किसानों के लिए भी कुशल खेती को लेकर बेयरफुट प्रोग्राम शुरू करवाया
संस्थान का अपना कैंपस हो इसकी शुरुआत भी इन्होंने ही की थी. बाद में सरकार ने कांके के चेरी गांव में 90 एकड़ जमीन उपलब्ध करा दी.
इस्तीफा स्वीकार
प्रो जेवियर ने सरकार को अपना इस्तीफा भेज दिया था. केंद्र सरकार ने उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है. इस बात का जिक्र पहले भी किया था. शायद वे कुछ और करना चाहते हों, इसलिए इस्तीफा दिया है.
आरसी भार्गव, आइआइएम बोर्ड ऑफ गवर्नेस के चेयरमैन