31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुखाड़ की चपेट में हैं छह जिले : गिरिनाथ

रांचीः प्रदेश राजद अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह ने कहा कि पलामू प्रमंडल के गढ़वा, मेदनीनगर, लातेहार, चतरा, कोडरमा और संताल परगना का गोड्डा जिला पूर्णत: सुखाड़ की चपेट में आ गया है. इन जिलों में 30 से 35 प्रतिशत तक ही रोपा हो पाया है. अगस्त माह बीतने के बाद भी यहां औसत से कम वर्षा […]

रांचीः प्रदेश राजद अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह ने कहा कि पलामू प्रमंडल के गढ़वा, मेदनीनगर, लातेहार, चतरा, कोडरमा और संताल परगना का गोड्डा जिला पूर्णत: सुखाड़ की चपेट में गया है. इन जिलों में 30 से 35 प्रतिशत तक ही रोपा हो पाया है.

अगस्त माह बीतने के बाद भी यहां औसत से कम वर्षा हुई है. सरकार को इन क्षेत्रों में विशेष सव्रेक्षण दल भेज कर वर्षापात का आकलन कराना चाहिए. उन्होंने मांग की कि किसानों को चिह्नित कर वैकल्पिक खेती के लिए तेलहन, दलहन समेत अन्य फसलों का बीज शतप्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराये. रांची में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री सिंह ने कहा कि सिर्फ मनरेगा से पलायन को नहीं रोका जा सकता है. सरकार को विकास की योजनाओं को प्राथमिकता के तौर पर लागू करना होगा. जनवितरण प्रणाली को दुरुस्त करना होगा.

श्री सिंह ने कहा कि सरकार को टेट पास पारा शिक्षकों की बहाली तुरंत करनी चाहिए. इनकी बहाली जिलावार रोस्टर के तहत की जा सकती है. इसे स्थानीय नीति से जोड़ना व्यावहारिक नहीं है. गांधी जयंती के दिन दो अक्तूबर को उनको नियुक्ति पत्र दे देना चाहिए. श्री सिंह ने सरकार से पारा शिक्षकों का मानदेय बढ़ाकर 10 हजार रुपये करने के अलावा बीआरपी और सीआरपी का मानदेय बढ़ाने का आग्रह किया है. श्री सिंह ने कहा कि राजद ने सुशासन के लिए सरकार को बिना शर्त समर्थन दिया है. सरकार के सामने पार्टी की ओर से कोई शर्त नहीं रखी गयी है. अगर मांगे नहीं मानी गयी तो आंदोलन भी किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें