रांची: रेलवे की फर्राटा धावक मर्लिन के जोसफ ने आज यहां सेमीफाइनल में महिला 100 मीटर में 13 साल पुराना राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ा लेकिन 53वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.मर्लिन ने सेमीफाइनल की तीसरी हीट में 11 . 35 सेकेंड का समय लिया और रचिता मिस्त्री का 11 . 38 सेकेंड का रिकार्ड तोड़ा जो उन्होंने त्रिवेंद्रम में वर्ष 2000 में बनाया था.
मर्लिन को हालांकि फाइनल में 11 . 95 सेकेंड के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा. ओएनजीसी की दुति चंद ने 11 . 73 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि कर्नाटक की एचएम ज्योति ने रजत पदक हासिल किया. एलआईसी के अनिरुद्ध गुजर्र चैम्पियनशिप के सबसे तेज पुरुष धावक बने. उन्होंने 10 . 46 सेकेंड के समय के साथ खिताब जीता. तमिलनाडु के सुरेश (10 . 66 सेकेंड) दूसरे जबकि 100 मीटर में संयुक्त राष्ट्रीय रिकार्ड धारक अब्दुल नजीब कुरैशी तीसरे स्थान पर रहे.